चींटी और कबूतर की कहानी | Ant and Pigeon Story in Hindi With Moral

नमस्कार दोस्तों आज हम आप को  इस लेख में चींटी और कबूतर की कहानी बताने जा रहे हैं दोस्तों उम्मीद है आप हमारा ये  Ant and Pigeon Story in Hindi उम्मीद है ये Moral आपको जरूर पसंद आएगा।


ant and pigeon story in hindi


Ant and Pigeon Story in Hindi With Moral

कबूतर और चींटी एक बार की बात है, एक चिड़िया थी एक चींटी डॉन दोनों इकट्ठे एक पेड़ पर रहते थे एक दिन बड़ी तेज़ बारिश हुवी और चींटी बहाव में बह गई बस ये देख के कबूतर ने पानी में कुछ पत्ते फेंके चींटी को मदद के लिए उन पत्तों का सहारा लिया 


ant and pigeon story in hindi


और वो बचने के लिए फिर एक शिकारी शिकार पर आया और उसने कबूतर पर निशाना लगाया चींटी ने ये देखा कर पानी से बहार निकल कर शिकारी के पांव पर ज़ोर से काटा शिकारी का निशाना चूका और चिड़िया उड़ गए 


ये कहानी है ढोलकपुर गांव की जहाँ सारे पक्षियों और पेड़ आपस में मिलजुल कर रहते थे सब बहुत ही तरह तरह की पेड़  थी और बहुत अलग अलग तरह की पक्षी उन पर रहते थे तभी एक पेड़ चिड़िया से कहता है अरे चमेली, चिड़िया देखो मौसम कितना अच्छा है, मन कर रहा है झूमकर नाचू बट तुम तो नाच भी नहीं सकते, 


ant and pigeon story in hindi


तुम्हारे पैर ही जमीन के अंदर है टीटू पेड़ तेज सेंसर हिलाता है और चमेली को नाचें गिरा देता है लो मैं तो नाच लिया तुम गिर गयी ना? तू पागल है गंदा पेड़ हो ?


वहाँ सब ऐसे ही हसीन ढोली करती वही एक पपीते का भी इलाका था जहाँ सारे पपीते और चिड़िया रहते थे सब बहुत खुशी खुशी रहते थे वहाँ एक मोटे पपीते का भी घर था, जो सभी पक्षियों की मदद करता था किसी भी पक्षी को कभी भी रहने की जरूरत पड़ती थी तो वो मोटे पपीते के घर को इस्तेमाल कर लेता था 


ant and pigeon story in hindi with moral

मोटा पपीता बहुत ही अच्छा था और सब ज़रूरतमंद पक्षियों की मदद करता था फिर एक दिन कौआ उससे कहता है और ये मोटू को मेरे घर पर कुछ मेहमान आ रहे हैं तो मैं उन्हें यहाँ लेकर आ जाऊं बस थोड़े दिन की बात है प्लीज़ तुम अपना घर मुझे किराये पर दे दो, 



हाँ चलो ले लो पर मेरे घर के अंदर कोई गंदगी मत करना पपीता उसे अपना घर थोड़े दिन के लिए दे देता हैं फिर कालू कुएं के मेहमान आकर चले जाते हैं और उसके मेहमान घर के अंदर इतनी गंदगी मज़ा कर जाते हैं की मोटे पपीते को बहुत गुस्सा आ जाता है तुम कितने गंदे हो कालू तुमने मेरा सारा घर गंदा कर दिया तो साफ कर लो मोटे पपीते मेरा काम तो हो गया, 


अब मुझे क्या लेना है तुम्हारे घर से मोटा पपीता? हाँ ये बात सुनकर गुस्सा हो जाता है फिर कुछ समय बाद बारिश का समय आ जाता है सब लोगों ने अपना अपना घर बना लिया था बस कालू कौआ और चमेली चिड़िया ही बिना घर के थे चमेली बेचारी मेहनत कर रही थी पर उसे घर बनाने के लिए कुछ चीजें नहीं मिल रही थी पर चमेली चिड़िया बहुत अच्छी थी.


ant and pigeon story in hindi writing


पपीते भैया मैं तुम्हारे घर में रह लूँ अब बहुत बारिश का मौसम है और मेरे बच्चे भी भीग रहें हैं हाँ चमेली बहन रह लो पर तुम गंदा मत करना पहले कालू कौआ रहकर गया था और उसने मेरा घर बहुत गंदा कर दिया था 


फिर कुछ समय बाहर कालू  कौआ बारिश में बहुत ही भीग जाता है और उसे ठंड भी लगती है फिर वो मोटे पपीते के पास ही आता है पपीते, भाई, पपीते भाई मुझे भी अपने घर के अंदर घुसा लो ठंड से मर रहा हूँ,


मेरे घर के अंदर जगह नहीं है तुम जैसे गंदे लोगों के लिए और यहाँ वैसे भी चमेली और उसके बच्चे रह रहे है तो तुम्हें अंदर जगह नहीं मिलेंगे कालू कौआ ये बात सुनकर चला जाता है फिर बारिश का समय बंद हो जाता है और सब पक्षी अपनी अपनी जगह वापस चले जाते हैं और मौसम भी बहुत साफ हो जाता है


ant and pigeon story in english


 कुछ समय बाद जंगल में दो खतरनाक बाज आ जाते हैं जो सबको खाते हैं और पिछड़ों की फसल भी खराब कर देते हैं उन्होंने बहुत पक्षियों को अपना शिकार बना लिया था अब वो मोटे पपीते की फसल खराब करने आ ही रहे थे मोटे पपीते तू कहा बचेगा तेरी भी तो फसल खराब हो गई फिर तू कैसे जिंदा रहेगा? 


नहीं भाई मुझे मत मारो, तुम मेरी फसल मत खराब करो, मैं तो यहाँ सभी पक्षियों को रहने के लिए घर देता हूँ अगर मैं चला गया तो बहुत पक्षियों , बेघर हो जाएंगे तो हमें उससे क्या करना? 


हमे तो फसल खराब करने से मतलब है हम यहाँ सारे जंगल को उजाड़ देंगे और सारे पक्षियों को मार देंगे वहीं पीछे से चमेली उड़कर आती है और वो देखती है की खतरनाक बाज़ मोटी पपीते को परेशान कर रहा है वो फटाफट वही जाती है


the ant and pigeon story


एक खतरनाक बात मोटे पपीते अंकल से दूर हटो तुम उन्हें परेशान नहीं कर सकती और अगर तुम इन्हें परेशान करोगे तो तुम्हें मुझसे लड़ना होगा अरे, ,चिड़िया  तुम मेरा क्या बिगाड़ सकेंगी? मैं तो ये फसल खराब ही करूँगा तो आजा मुकाबले में.


चिड़िया और बास दोनों की लड़ाई होने लगती है तभी चमेली चिड़िया बाज को जंगल के दूसरे हिस्से में ले जाती है जहाँ शिकारियों ने जाल बिछाया हुआ था बाज, चमेली, चिड़िया के पीछे पीछे उसे पकड़ने के लिए उड़ता है फिर चमेली चिड़िया जाल के पास पहुँच जाती है 


ant and pigeon story pictures


और वहाँ से अचानक दूसरी तरफ मुड़ जाती है बाज की रफ्तार तेज होने के कारण वो दूसरी तरफ उड़ नहीं पाता और जाल में फंस जाता है फिर शिकारी बाज को अपने साथ ले जाते हैं और फिर चमेली चिड़िया वापस मोटे पपीते के पास चली जाती है चमेली, तुम्हारा बहुत बहुत धन्यवाद तुम बहुत अच्छी हो तुम ने अपनी जान पर खेलकर मेरी जान बचाई.


कोई नहीं, मोटे पपीते चाचू आपका कोई भी जरूरत हो, तुम उससे बताना, तुम्हें ऐसे कोई परेशान नहीं कर सकता और चमेली, अगर तुम्हें कोई भी दिक्कत हो तो मुझे बताना मैं तुम्हारी सारी परेशानी खत्म कर दूंगा


ant and pigeon story images


नहीं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मोटी पपीते कल मैं भी फिलहाल अपना घर बनाने के लिए लकड़ियाँ ढूंढने जा रही हो क्योंकि बारिश का समय फिर से आने वाला है


अरे चमेली तुम्हें अपना घर बनाने की जरूरत नहीं है तुम्हारा घर तो है ना तुम मेरे घर में रहना अरे मोटी पपीते अंकल ये अब क्या बातें कर रही है?


हाँ चमेली, तुम मेरी जान बचाई हो तो मैं तुम्हारे लिए इतना तो कर ही सकता हूँ तुम इसे अपने चाचू का घर समझ लेना जब भी तुम्हे लगे कि बारिश आ रही है या मुसीबत आ रही है तो तुम मेरे घर में आकर रह लेना और इस घर में कोई नहीं रहेगा तुम्हारे अलावा ये सिर्फ तुम्हारा घर होगा.


तो आज से तुम मेरे मोटी पपीते, चाचु  हुए हाँ, ऐसा ही समझ लो और मोटा पपीता और चमेली दोनों साथ साथ रहने लगते हैं वो दोनों बहुत खुश हो जाते हैं और बहुत ही अच्छे से रहते हैं चमेली अपने बच्चे को भी वही ले जाती है 


सीख:

इस कहानी से हमें ये सीख मीलती है कि जैसा हम बोते हैं वैसे ही हमें मिलता है अगर हम अच्छा करेंगे तो हमें अच्छा ही मिलेगा और अगर हम बुरा करेंगे तो बुरा ही मिलेगा.


उम्मीद है आप हमारा ये  Ant and Pigeon Story in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। दोस्तों आप हमें Comment में बताये चींटी और कबूतर की कहानी कैसी लगा | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.