Real Horror Story in Hindi - डरावनी कहानियां | भुतिया कहानी

अगर आप Real Horror Story in hindi और डरावनी कहानियां की तलाश कर रहे हैं आप सही जगह पर आए हैं आपका स्वागत है Storyinhindis.in में
नमस्कार दोस्तों हम आशा करते हैं की आप सब ठीक होंगे | आज हम आपके लिए हॉरर स्टोरी का कहानी ले कर आया हूं आप इसे पढ़कर सच में डर जाएंगे उम्मीद है आपको हमारी भुतिया कहानी पसंद आयेगा |

हमारा द्वारा दिए गए स्टोरी पसंद आया हो दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें


Real Horror Story in Hindi - डरावनी कहानियां | भुतिया कहानी

Real Horror Story in Hindi - डरावनी कहानियां | भुतिया कहानी

शाम ढल रही थी | आसमान पुरा काला पड चुका था जैसे किसी ने काले रंग की शीशी उडेल दि हो | शायद बारिश आने को बेकरार है |, घिरा हुआ आसमान और ठंडी हवाये रेशमा को बेहद पसंद थी | बारिश रेशमा के बदन में एक अजब सी सिहरन पैदा करती थी |

रेशमा आईने के सामने पिछले आधे घंटे से बन-सवर रही थी | बन-सवर क्या ? सजने की रिहर्सल कर रही थी |
तीन बार तो साडीयाँ चेन्ज कर चुकी थी | रेशमा को साज-श्रुंगार का बहुत शौक था आज उसे मिसीस कपूर की बेटी की शादी में जाना था |

रेशमा कॉलेज की अध्यापक थी मगर दिखती कॉलेज स्टुडन्ट जैसी ! वो हमेशा खूबसूरत दिखना और खूबसूरत रहना चाहती थी |रेशमा अब तैयार होकर रवाना हि हो रही थी उसके नजर अखबार पर पड़ी | उसमें कोई भैरव चौक की खबर थी |लिखा था की भैरव चौक नाम के एक छोटे से इलाके में बहुत सारी अजीबो-गरीब घटनाएं घटी है 

कितनी वारदातें हुई है लूट-मार, हत्या, अपहरण, बलात्कार, भूत-प्रेत का साया, सभी घटनाएं वही तो घटी है लोग वहाँ दिन के उजाले में भी जाने का साहस नहीं करते थे |ये खबर पढते ही थोडे समय पहले रेशमा का चमकता चहेरा फिका पड गया उसके चहरे पर मानो हलका खौफ मंडरा रहा हो !

थोडी देर वो खामोश होकर वही खडी रही मानो ये खबर उसके मन में घर कर गई हो ! रेशमा की खामोशी मिसीस कपूर के फोन ने तोडी |रेशमा ने फोन उठाया और बातें करते वहाँ से कार में निकल गई | रेशमा को शादी में पहुँचने में कोई दिक्कत नहीं आई |

रेशमा ने गाडी से बाहर निकलने से पहले एक बार फिर अपना चेहरा निखार लिया था | रेशमा का स्वागत हँसते चहेरो ने किया |मगर कुछ चहेरे ऐसे भी थे जिसने रेशमा को बुरी नियत से देखा | वो चहेरे थे कॉलेज के बदमाश और कॉलेज ट्रस्टी के बीगडे हुए लडके !

कॉलेज ऊन लडको को पाँच पापी बुलाती थी | लडकीयो को छेड़ना, लडकीयो के साथ बद-तमीजी करना, लड़ना-झघडना वो सब उन पांचो को काम था इसलिए कॉलेज उसे पाँच पापी बुलाती थी | खैर ! रेशमा भी उनकी हरकतों को भली भाती जानती थी

इसलिए उसको अनदेखा करके शादी में शामिल हो गई | नाच-गाना, खाना-पीना, गप्पे लडाने और बिदाई में पता हि नहीं चला के रात के 11 बज गये है | उसे घर पहुँचने में अभी उसे 2 घंटो का फासला तय करना था | रेशमा के पति जतीन का फ़ोन आता था |‘हेल्लो रेशमा ? कहा हो ?’ – जतीन ने कहा | ‘में शादी में आई थी पर बहुत देर हो गई है

बस मिसीस माथुर के साथ अब निकल ही रही हुं’ – रेशमा ने बातें खतम करके फोन रखा |
रेशमा ने फटाफट से मिसीस कपुर बाय किया और मिसीस माथुर को ढुंढने लगी मगर पता चला की मिसीस माथुर तो घर के लिए कब की रवाना हो चुकी है |रेशमा सोचने लगती है की अब अकेली घर कैसे जायेगी 

तभी अचानक से तेज बिजली कडकी ...सायद थोडे समय के बाद बारिश होने वाली है
उसने किसी परवा करे बिना वहाँ से अकेली निकल पड़ी मगर वो पाँच पापी रेशमा की हर हरकत नजर रखे हुए थे |
रेशमा ने बस थोड़ा सा हि फासला तय किया हि था की बारिश की बुंदाबारी आने लगी |
रेशमा मन हि मन सोच रही थी की वो बारिश बंद होने का इन्तजार करे ? या फीर आगे बढे ?

रेशमा को जल्द हि तय करना था उसे क्या करना है ? उसने आगे बढ़ने का फैसला किया |
रेशमा की कार थोडी आगे बढी ही थी की तेज बारिश शरु हो गई | हमेशा रेशमा को सिहरन देने वाली बारिश की बुंदे आज बाधा बन रही थी |रेशमा बारिश की बुंदोबारी को चीरती आगे बढ़ रही थी | रेशमा का आगे बढ़ने का फैसला सही था क्योंकि बारिश बंद हो चुकी थी |

रेशमा हलके मन से ड्राईव कर रही थी मगर लगता है आज का दिन रेशमा के लिए सच-मुच भारी था क्योंकि सामने ट्राफीक जाम था | गाडीयों की लम्बी लाईन लगी थी | किसी से पूछा तो पता चला की भारी बारिश के चलते आगे का रास्ता पुरा ब्लॉक हो चुका है | जब तक रास्ता साफ नहीं होगा तब तक ट्राफिक जाम रहेगा और रास्ता साफ होने में सुबह भी हो सकती है |

सुबह का नाम सुनते हि रेशमा की हवाईयाँ उड लगी | तभी रेशमा देखती है की कुछ गाडीया कच्ची सड़क की तरफ़ जा रही है | ‘भैया ये कच्ची सड़क कहा जाती है ?’ – रेशमा ने किसी से पुछा | ‘ये कच्ची सड़क शहर जाती है बहन जी’ रेशमा फिर से सोचने लगी की वो रास्ता खुलने का इन्तजार करे या फिर कच्चे रास्ते से जाये ?
उसने सोचा की वो कब तक अकेली रास्ता साफ होने का इन्तजार करेंगी ? वो भी कच्ची सड़क की तरफ़ जा रही गाडियां के साथ गाडी चला कर शहर वाले रास्ते जा सकती है,

इसलिए उसने वो कच्ची सड़क से घर जाने का फैसला किया | रेशमा आगे बढ़ तो रही थी मगर खौफ़ अभी भी उसके सीर पर डर मंडरा रहा था क्योंकि वो आगे चल रही गाडियां के सहारे जा रही थी जैसे कोई दीपक की रोशनी लेकर अंधेरे से गुजर रहा हो !, आगे चल गाडीयो की रफ्तार तेज होती है वो सब रेशमा की कार से आगे बढ़ जाती है |

इतनी बढ जाती है की वो सब कारे हेडलाईट के सहारे देखी जा सकती थी | रेशमा भी उन तक पहुंचने के लिए अपनी गाडी की स्पीड बढाती है मगर .... गाडी अचानक से बंद हो जाती है |गाडी बंद होते हि रेशमा बदहवास सी हो जाती है | वो वहाँ अकेली थी आगे पीछे कोई नहीं था |, आगे जाती गाडीयाँ एक के बाद एक आंखो से ओझल हो रही थी | रेशमा अब बेचेन सी होने लगी थी | धडकने तेज चल रही थी |

उसके माथे से डर की बुंदे एक के बाद टपकने लगी थी उसके आंखो में खौफ साफ़ दिख रहा था | वो गभराके जोर-जोर से सांसे ले रही थी | उसने अपने पर्स से फोन निकाला और जतीन का नंबर डायल करने लगी मगर वहाँ मोबाइल कनेशन के नाम पर कुछ नहीं था |

वो इतना डर गई थी की वो गाडी से बाहर निकलना भी नहीं चाहती थी | उसे कुछ सूझ नहीं था बस गाडी स्टार्ट करने में लगी थी वो बार बार चाबी को डाए-बाए घुमा रही थी मगर नतिजा वही गाडी स्टार्ट नहीं हो रही थी | अचानक से रेशमा की नजर उसके पर्स में जाती है और उसमें एक तवीज दिखता है वो तवीज जो रेशमा की माँ ने आखरी सांस लेते वक्त दिया था और कहा था की 'ये तवीज बुरे वक्त में तुम्हारी हिफाजत करेगा' |

रेशमा ने तुरंत तवीज लिया और आँखें बंद करके फ़िर से गाडी स्टार्ट करने की कोशिश करने लगी |
माँ का दिया तवीज काम कर गया था गाडी एक झटके में स्टार्ट हो गई थी | रेशमा के तो जान में जान आई हो ऐसे राहत की सांस ली | रेशमा तवीज की शक्ती से अचंभित हो गई | वह समय व्यर्थ किये बिना वहाँ से चल दी |
रेशमा एकादा किलोमीटर का रास्ता काटा था वहाँ उसे एक बोर्ड दिखता है उसे बोर्ड पे लिखा था .भैरव चौक .!

भैरव चौक नाम पढते ही रौगटें खड़े हो गये और आँखें खुली की खुली रह गई उसकी सांसे फिर से तेज रफ्तार से बढ़ने लगी | वही भैरव चौक जिसके बारे रेशमा्ने पढा था जहाँ पर खुन, बलात्कार जैसे वारदातें हुई थी |
उसने फ़िर से तवीज को हाथ में थामा और एक पल के लिए आँखें बंद की जैसे वो भगवान से दुआ मांग रही हो के अब की बार गाडी बंद ना हो ! मगर . ये क्या ? रेशमा की कार भैरव चौक के नाम के बोर्ड के ठिक सामने आ कर रुक गई |

रेशमा ने बाहर का नजारा देखा तो वो बेहद अँधेरा और डरावना था | जुगनु की टमटमाटी रोशनी के सीवाँ कुछ दिखाई नहीं दे रहा था |रेशमा ने फिर से तवीज उठाया और आँखें बंद कर के भगवान का नाम लेती हुई गाडी स्टार्ट करने में जुट गई | गाडी के चाबी को डाई-बाई घुमाकर उसकी उंगलीया तक थक गई थी मगर अब की बार गाडी शुरू होने का नाम ही नहीं ले रही थी | एक दो बार फोन भी लगाया मगर वहाँ भी उसे नाकामीयबी मिली वो इतनी डरी हुई थी की गाडी से बाहर निकलने में भी उसके पैर कांप रहे थे |

तभी ..उसे सामने कुछ दिखा .. सामने से सफेद रंग की कुछ धुंधली-धुंधली आकृति आ रही थी |,
रेशमा उसे देख दहल गई और बदन में कंपकंपी होने लगी | वो आकृति जैसे-जैसे आगे आ रही थी वैसे-वैसे एक आकृति से तीन आकृतियाँ हो गई थी | काले घने अंधेरे में सफेद रंग साफ-साफ दिख रहा था | रेशमा उसे देख बस सोच रही थी ये क्या आ रहा है ? सफेद चादर ओढे कोई आदमी ?

या फ़िर कोई भूत-प्रेत.. ? रेशमा के पसीने छुटने लगे थे | रेशमा ने जल्दी से गाडी के शीशे बंद है की नही ये तसल्ली कर ली और वहाँ बैठे-बैठे तवीज को थामे आंखे बंद करके भगवान का नाम जपने लगी | अब वो आकृतियाँ रेशमा के गाडी के आगे पीछे मंडराने लगी थी | सहमी हुई रेशमा जोर-जोर सांसे लेकर, हलकी सी कनकियों से देख रही थी | तभी किसी ने गाडी के शीशे पर जोरदार वार किया | रेशमा उस तरफ देखा तो मालुम पडा के वो गाडी के शीशे तोडने की कोशीश कर रहे थे |

रेशमा गभराके जोर-जोर से चील्लाने लगी - ‘बचाओ , बचाओ !’ रेशमा चिल्लाती रही और वो शीशे पर वार करते रहे और एक शीशा तोड़ दिया | शीशे टुटते ही रेशमा को कही से मदद मिल जाये इसलिए वो जोर से चिल्लाने लगी - ‘बचाओ, कोई मुझे बचाओ !!’ किसी ने गाडी का दरवाजा खोल दिया और रेशमा का हाथ पकद के गाडी से एक झटके में बाहर फ़ेक दिया | रेशमा गाडी से बाहर गीरकर एक पत्थर से आ टकराई | रेशमा मानो अधमरी सी हो गई थी

उसने हिम्मत जुटाई और वहाँ से उठ खड़ी हो गई तो उसने देखा के वहाँ तीन सफेद चादर ओढे तीन शख्स थे |
वो तीनो के चहरे काले, दहशतभरे और भयानक थे और सब हाथ में चक्कू लेकर खड़े थे |
रेशमा समझ गई के ये सब लुटेरे है और बिना कुछ बोलें रेशमा ने सोने-चांदी के जेवर निकालने लगी |
‘ये सब ले लो मगर मुझे जाने दो’ – रेशमा से बिलकते हुई उन लुटेरो से कहा |

एक लुटेरे ने तुरंत रेशमा के हाथों से सब जेवर छीन लिए | रेशमा अभी भी बिकल-बिलक कर बस रोये जा रही थी |
‘ये सब तो हम लेंगे ही मगर इतनी लूट काफ़ी नहीं हमारे लिए’ – एक लूटेरे ने रेशमा के उपर हवस भरी नजर डालते कहा | रेशमा लूटेरो का इरादा समज गई थी और एक सांस लेकर वहाँ से भागी | वो तीनो भी रेशमा के पीछे भागे | मगर सहमी हुई रेशमा कितने तक भाग पाती ? उन तीनो भैडीये ने आखिरकार रेशमा को पकद ही लिया |
‘बचाओ . बचाओ !’ – रेशमा पुरी ताकत से चिल्लाई | ‘यहाँ तुम्हें बचानेवाले कोई नहीं आयेगा !

चिल्लाओ जीतना चिल्लाना हो ऊतना’ – एक लुटेरे ने हँसते हुए कहा | तभी एक लुटेरे पर पिछे से तेज वार होता है | वो लुटेरा वही ढेर हो जाता है | रेशमा को एक आशा की किरण दिखाई देती है | वो दोनो लुटेरे पीछे देखते है की ये वार किसने किया ? रेशमा भी उस तरफ देखती जहाँ से वार हुआ था | वहाँ वो कॉलेज के पांच स्टुडन्ट होते है जीसे कॉलेज पाँच पापी कहके बुलाती थी |

वो पाँच स्टूडन्ट बचे दो लुटेरे पर झपते है उन्हे मार मारके बेहोश कर देते है | रेशमा वहाँ सहमी खडी आंखो से आंसु बरसाती बस देखती रही थी और सोच रही थी की जिस पाँच पापी को बुरा और गलत समज रही थी वही लोगो ने आज रेशमा को बुरे हादसे से बचा रहे थे | ‘मेडम हम बुरे है मगर इज्जत सब की करते है आप बेफ़िकर होकर जाईये |

ये बंटी आप को सुरक्षित घर तक छोड़ देगा और हम इन लुटेरो को पुलिस के हवाले कर देगें इन लोगो ने भूत-प्रेत के नाम पर बहुत लूट मचा रखी थी अब पुलिस इन्हे मजा चखायेगी – एक स्टुडन्ट ने कहा | ‘मुझे माफ कर देना ! मै तुम लोग को गलत समज नहीं थी मगर तुम इन से आगे रेशमा के मुँह से एक शब्द भी निकल नहीं पाये रेशमा के आंसु ही थे जो सारी बातें बयां कर रहे थे | रेशमा वहाँ से सुरक्षित होकर घर गई |

Also Read:
Heart Touching Love Story Kahani
बिछड़ा हुआ लव स्टोरी

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आज कि यह Real Horror Story in Hindi और डरावनी कहानियां | भुतिया कहानी- हॉरर स्टोरी कहानी आप लोगों को जरूर पसंद आई होगी कि दोस्तों हमें Comment करें बताएं कहानी कैसी लगी आपको

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.